नयी दिल्ली, राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-ऑयलपाम के अंतर्गत “मेगा पाम पौधारोपण अभियान” में 15 राज्यों में 12 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में 17 लाख से अधिक पाम पौधे लगाए गए, जिससे 10 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हुए है।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि 15 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा सहित कई राज्यों में पौधारोपण किया गया है। यह अभियान 15 जुलाई को आरंभ किया गया था।
इस अभियान में भाग लेने वाली कंपनियों में पतंजलि फूड प्राइवेट लिमिटेड, गोदरेज एग्रोवेट और थ्रीएफ ऑयल पाम लिमिटेड जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।