वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उत्सव सरीखा नजारा रहा। इस दौरान विधानसभा सभा चुनाव में मतदाताओ की अधिकाधिक सहभागिता को लेकर जागरुकता अभियान और रैली में जिला प्रशासन के साथ विभिन्न् विद्यालयों, इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं सहित सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओ ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। साथ ही मतदान दिवस पर हर हालत में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ भी ली। अग्रसेन स्वतंत्र स्काउट दल की ओर से मैदागिन टाउनहाल स्थित गांधी पार्क से लहुराबीर स्थित आजाद पार्क तक जन जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली को श्रीमती गिरजा देवी और डा. प्रियंका तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज, सरस्वती कन्या इंटर कालेज, आरसी रस्तोगी कन्या विद्वालय, जागृति ओपेन ग्रुप, हरिश्चन्द्र बालिका इंटर कालेज,सांई स्काउट दल, अग्रसेन महाजनी बालिका विद्यालय, अग्रसेन कन्या इंटर कालेज की छात्राओ ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। रैली का समापन अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर कचहरी स्थित विकास भवन से लगभग 30 विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से लोकतंत्र की मजबूती हेतु मताधिकार आवश्यक का सन्देश देने वाली आकर्षक झांकियां भी निकाली गयी। जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने विकास भवन पर झण्डी दिखाकर झांकियों को रवाना किया। इस क्रम में ही सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के राजातालाब तहसील से मतदाता जागरुकता अभियान के तहत विशाल वाहन रैली निकाली गयी। एसडीएम राजातालाब त्रिभुवन राम ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रैली रोहनिया, जंसा, मिर्जामुराद, कपसेठी थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी। इस दौरान रैली में शामिल लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान की लिखी तख्तियां, बैनर लहराते चल रहे थे।