Breaking News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ- विजयादशमी से नही दिखेगी खाकी निकर

rss1नई दिल्ली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  की नई ड्रेस की इसी हफ्ते से देशभर में ब्रिकी शुरू हो जायेगी क्योंकि संघ का नया गणवेश इसी वर्ष विजयादशमी से लागू हो रहा है. खाकी निकर के स्थान पर अब ऑलिव ब्रॉउन शेड की फुल पैंट है और उसी शेड के मोज़े भी हैं. सफ़ेद शर्ट अब पूरी बांह की है. सर पर काली टोपी भी कायम है.स्वयं सेवकों को गणवेश में चमड़े की जगह कपड़े का बेल्ट पहने जाने की अनिवार्यता पहले ही की जा चुकी है। यह बदलाव 1925 में संघ की स्थापना से लेकर अब तक के अहम बदलावों में से एक है.

सोमवार को प्रचारक रामभाऊ बोडाले के हाथों से नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में नई फुल पैंट और सॉक्स की बिक्री की शुरुआत की गई.नागपुर के स्वयंसेवकों के लिए कुल 10 हजार पैंट्स एवं सॉक्स उपलब्ध कराए गए हैं.एक तयशुदा कार्यक्रम के तहत गणवेश बदलाव का यह बड़ा कदम देशभर में लागू करना सम्भव हो सका है. सूत्रों की मानें तो विजयादशमी से पूर्व नागपुर में नए गणवेश के साथ पथ संचालन का ट्रायल रन भी कराए जाने की संभावना है.इससे नए गणवेश का सही अंदाजा हो सकेगा और कुछ छोटी सुधार योग्य बातें भी, यदि हों तो पता लग जाएंगी.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *