राहुल कल बेंगलुरू में, पार्टी की बैठक में लेंगे हिस्सा

बेंगलुरू, कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को बेंगलुरु के दौरे पर होंगे। वह इस दौरान नेशनल हेराल्ड के एक संस्मारक प्रकाशन को जारी करेंगे। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष जी. परमेश्वर ने रविवार को संवाददाताओं को बताया, राहुल इंडिया एट क्रॉसरोड्स: 70 इयर्स ऑफ इंडिपेंडेंस जारी करेंगे।
इस अवसर पर उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी उपस्थित रह सकते हैं। राहुल डॉ. अंबेडकर भवन में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कर्नाटक कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेंगे। राज्य में अप्रैल 2018 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कर्नाटक के संगठनों ने सोमवार को कर्नाटक बंद का आह्वान किया है।
वे सरकार से गोवा के साथ महादेई नदी का जल साझा करने का विवाद सुलझाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही कोलार और चिकबल्लापुर जिलों में पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की भी वे मांग कर रहे हैं। कन्नड़ संगठनों ने सरकार से राज्य के किसानों का कर्ज माफ करने को भी कहा है।