नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को दो घंटे तक उड़ने की इजाजत नहीं मिलना सोची साजिस का हिस्सा है और झारखंड की जनता इसका जरूर जवाब देगी।
के सी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर कहा कि राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर के
एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कारण उड़ान भरने में लगभग घंटे की देरी होना इस बात का संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मंशा कांग्रेस को समान अवसर से वंचित करने की है। पार्टी इस पर गंभीर है और इस संबंध में चुनाव आयोग को घटना की जानकारी देगी और स्पष्टीकरण की मांग करेगी।
उन्होंने इसे दुर्व्यवहार बताया और कहा, “यह दुर्व्यवहार धरती आबा बिरसा मुंडा जी की जयंती पर हुआ, जब राहुल जी आदिवासी अधिकारों के प्रति उनके योगदान को मनाने के लिए उनके जन्मस्थान झारखंड में हैं। राहुल गांधी को रोकने के लिए ओछी रणनीति का सहारा लिया गया। राहुल गांधी दशकों से आदिवासी सशक्तीकरण और हर कीमत पर संविधान की रक्षा के लिए बात करते रहे हैं। झारखंड की जनता भाजपा के रवैये को अच्छी तरह जानती है और मतदान के दिन उसे सजा देगी।”