लखनऊ, कांग्रेस युवराज राहुल गांधी के अमेठी में शनिवार को केन्द्र के कई मंत्रियों का जमावड़ा होगा। केन्द्रीय मंत्री कपड़ा व रेशम वस्त्रालय स्मृति ईरानी 2014 के बाद लगातार अमेठी में एक-एक करके योजनाओं की बिसात बिछा रहीं हैं। भारत सरकार के सभी मंत्रालयों से कुछ-न-कुछ अमेठी के विकास के योगदान में जुटी हुई हैं। इस बार पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के मंत्रालय की ओर 22 अक्टूबर को अमेठी की 200 बीपीएल महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण किया जाएगा।
यह आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय, गौरी गंज, अमेठी के परिसर में अपराह्न दो बजे सम्पन्न होगा। इस मौके पर मानव संसाधन व विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहेंगीं। इण्डियन आॅयल कारपोरेशन लिमिटेड की मुख्य काॅरपोरेट संचार प्रबंधक डाॅ. चित्रिता बोस ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत पहली बार अमेठी में बीपीएल परिवार की 200 महिलाओं को गैस कनेक्शन भारत सरकार के मंत्रियों के द्वारा वितरित किया जायेगा। इस मौके पर 21 महिलाओं को केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रकाश जावडेकर व स्मृति ईरानी के हाथों से प्रतिकात्मक गैस कनेक्शन भेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बीपीएल सूची में आने वाली सभी महिलाओं को गैस कनेक्शन स्थानीय गैस एजेंसी के माध्यमों से वितरित किया जाएगा।