Breaking News

राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव ने दी ये नसीहत

पटना, आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ 15 राजनीतिक दलों के एकजुट होकर लड़ने के तरीके ढूंढने के लिए हुई गंभीर चर्चा के बारे में जानकारी देने के दौरान राष्ट्रीय जनता दल(राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जल्द शादी करने की सलाह देकर यह जता दिया कि वह फिर से अपने पुराने रंग में लौट आए हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर शुक्रवार को यहां करीब तीन घंटे चली बैठक के बाद विपक्षी दलों के शीर्ष नेता बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी जब मीडिया से साझा कर रहे थे तब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने श्री राहुल गांधी को जल्द शादी करने की सलाह दी तो सभी नेता और मीडिया कर्मी अपनी हंसी रोक नहीं पाए ।

लालू प्रसाद यादव ने मुस्कुराते हुए यह भी याद किया कि कैसे उन्होंने पहले श्री राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दी थी लेकिन वह नहीं माने ।उन्होंने कहा,”अब शादी कर लीजिए हम सभी लोग आपकी शादी में बाराती के तौर पर जाने के लिए तैयार हैं। आपकी मम्मी भी हमसे कहा करती थी कि आप उसे शादी के लिए कहिये, वह हमारी बात नहीं मान रहा है।” इस दौरान श्री राहुल गांधी बस मुस्कुराते रहे ।
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने श्री राहुल गांधी की बढ़ती दाढ़ी को लेकर भी हंसी ठिठोली की । लालू प्रसाद यादव ने कहा कि श्री गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बहुत अच्छा काम किया और इसका फायदा उन्हें कर्नाटक के चुनाव में मिला । इसी दौरान नीतीश कुमार ने श्री गांधी की दाढ़ी की ओर इशारा किया तब से यादव ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के समय श्री गांधी ने लंबी-लंबी दाढ़ी रख ली थी लेकिन “यात्रा” के समापन के बाद उन्होंने इसे छोटा कर दिया। उन्होंने उन्हें अपनी दाढ़ी और नहीं बढ़ाने की सलाह दी।

अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाने वाले लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी चुटकी ली और कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि उन्होंने कभी क्लीन शेव क्यों नहीं कराया । वह क्लीन शेव रहने के बजाय हमेशा छोटी दाढ़ी रखते हैं।

गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद पहली बार किसी भी राजनीतिक बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया के सामने आये श्री यादव ने अब वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और अब वह श्री नरेंद्र मोदी को भी ठीक कर देंगे । उन्होंने कहा कि देश में सभी लोग कहते हैं कि वोट तो आप लोगों के पास है लेकिन विपक्ष के लोग एकजुट नहीं होते हैं इसलिए वोट बटने से भाजपा को लाभ मिल जाता है लेकिन अब हम लोग एकजुट हो गए हैं तब भाजपा की हार 2024 के चुनाव में तय हो गई है ।