नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश में महिलाओं का अपमान हो रहा है और सामाजिक सरसद्भाव की बुनियाद कमजोर पड़ रही है इसलिए सबको मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी।
श्री गांधी ने कहा कि साल बदलने से कुछ नहीं होता है बदलाव के लिए हालात बदलने जरूरी है । उनका कहना था कि बदलाव तभी आएगा जब सरकार अपनी नीतियों और अपनी सोच में बदलाव लाएगी।
उन्होंने कहा , “ महिलाओं का अपमान और सांप्रदायिक नफ़रत तभी बंद होंगे जब हम सब एक आवाज़ में इसके ख़िलाफ़ खड़े होंगे। साल बदला है, हाल भी बदलो- अब बोलना होगा।”