राहुल मिश्रा ने तोड़ी पुरानी परंपरा,इस एक्ट्रस को बनाया शोस्टॉपर

 

मुंबई, जाने माने फैशन डिजायनर राहुल मिश्रा ने अपने फैशन शो में किसी स्टार को शोस्टॉपर नहीं लेने की पुरानी परंपरा को तोड़ते हुये लक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव 2017 में श्रद्धा कपूर को शोस्टॉपर बनाया। हमेशा अपने परिधानों के लिए जाने जाने वाले मिश्रा ने राहुल मिश्रा फॉर प्रोजेक्ट ईव के द बर्ड सांग शीर्षक संग्रह की प्रस्तुति में श्रद्धा कपूर को शोस्टॉपर बनाया।

इस समय सेलिब्रिटी के साथ उतरने के बारे में मिश्रा ने कहा, यह केवल चीजों को सही तरीके से पेश करने के लिए किया गया। हमारे शो के लिए और भी नाम थे क्योंकि प्रोजेक्ट ईव अपनी अद्भुद कीमतों के साथ बडी संख्या में लोगों तक पहुंचना चाहता है और निश्चित रूप से इसके लिए हिन्दी फिल्म जगत सबसे मजबूत सहारा था।

Related Articles

Back to top button