रिकॉर्डिग बूथ की बजाय मंच पर प्रस्तुति देना अच्छा: अरमान

नई दिल्ली,  वजह तुम हो, नैना और चार शनिवार जैसे मशहूर गीतों के लिए पहचाने जाने वाले गायक अरमान मलिक का मानना है कि रिकॉर्डिग बूथ की तुलना में मंच पर प्रस्तुति देना अच्छा है। गायक पार्श्वगायन से दूर होना नहीं, बल्कि प्रशसकों के करीब होने के लिए लाइव प्रस्तुति देना चाहते हैं। अरमान ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं पार्श्वगायन से दूर होना नहीं चाहता, क्योंकि अगर हम पार्श्वगायन और स्टूडियो में गीत नहीं गाएंगे तो हम लाइव प्रस्तुति देने में सक्षम नहीं होंगे।

अरमान शुक्रवार को एमटीवी फ्लिप कैफे में लाइव प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा, अगर मुझसे पूछा जाए तो मैं रिकॉर्डिग बूथ की तुलना में मंच पर प्रस्तुति देना पसंद करता हूं। सौ आसमां हिटमेकर ने कहा, मैं श्रोता और प्रशंसकों के नजदीक होने लगा हूं। लाइव सिंगिंग में जादू है। यह ऐसा समय होता है, जब आप लगातार गा सकते हैं। मुझे लगता है कि सिंगिंग लाइव खूबसूरत हिस्सा है। गायक का कहना है कि वह अलग-अलग भाषाओं में गीतों से खुद को चुनौती देना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button