Breaking News

रिजर्व बैंक ने 88000 एक्सपोर्टर्स पर लगाई पाबंदी

airनई दिल्ली,  रिजर्व बैंक ने एक्सपोर्टर्स पर सख्त कार्रवाई की है। निर्यात सौदों में अनियमितताओं के कारण आरबीआई ने करीब 88 हजार एक्सपोर्टर्स को कॉशन लिस्ट में डाल दिया है। इन एक्सपोर्टर्स पर सौदों के पक्के सबूत ना देने का आरोप है। आरबीआई ने इन एक्सपोर्टर्स पर कई तरह की रोक लगाई है।

कस्टम विभाग की कार्रवाई के चलते आरबीआई ने ये रोक लगाई है। ये एक्सपोर्टर विदेशी मुद्रा की हेजिंग नहीं कर पाएंगे। इनके लिए सिर्फ एडवांस भुगतान के सामने एक्सपोर्ट मुमकिन होगा। एडवांस भुगतान ना मिलने पर इन्हें लेटर ऑफ क्रेडिट लाना होगा। एक्सपोर्टर्स की दिक्कत ये है कि इससे कारोबार अटकने का खतरा है। एक्सपोर्टर्स को लेटर ऑफ क्रेडिट मिलना मुश्किल है। हेजिंग न कर पाने से एक्सपोर्टर्स को नुकसान होगा। एक्सपोर्टर्स का कहना है कि शिकयतों के निपटारे की पुख्त व्यवस्था भी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *