रिषि कपूर एक फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करेंगे

मुंबई,  अभिनेता रिषि कपूर एक नयी परियोजना में बड़े परदे पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। अभिनेता (64) ने ट्विटर पर अपनी नयी भागीदारी की घोषणा की। रिषि ने बच्चन की तस्वीर के साथ लिखा, उनके साथ काम कर हमेशा खुशी होती है और सम्मानित महसूस करता हूं। टीम के साथ पटकथा पढ़ रहा हूं। आगे के विवरण के लिए बने रहिए। दोनों अभिनेता एक साथ पहले कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, नसीब, कुली और अजूबा में काम कर चुके है।

Related Articles

Back to top button