मास्को, रूस के खेल मंत्रालय ने सरकार द्वारा प्रायोजित डोपिंग प्रणाली के अस्तित्व से इनकार कर दिया है। खेल मंत्रालय ने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की ओर से जारी एक जांच रिपोर्ट में लगाए आरोप की प्रतिक्रिया में यह बात कही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कनाडा के खेल कानून विशेषज्ञ रिचर्ड मैक्लारेन ने शुक्रवार को रूस डोपिंग मामले की जांच पर दूसरी रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में रूस के सरकारी अधिकारियों के साथ हिस्सा लेने वाले एथलीटों के बीच साजिश का मामला था। रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीष्मकालीन, शीतकालीन और पैरालम्पिक खेलों में हिस्सा लेने वाले करीब 1,000 रूसी एथलीट ऐसे थे, जो इस साजिश में शामिल थे और इन्हें डोपिंग परिणामों को छुपाने का लाभ प्राप्त हो रहा था।
रूस के खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि देश में ऐसा कोई भी राज्य संचालित डोपिंग कार्यक्रम नहीं है और रूस डोपिंग रोधी कार्यक्रमों में सुधार के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से साझेदारी करने के लिए तैयार है। रूस डोपिंग की जांच से संबंधित पहली रिपोर्ट जुलाई में प्रकाशित की गई थी। इस रिपोर्ट में रूस पर राज्य संचालित डोपिंग कार्यक्रम का आरोप लगा था और इसके साथ ही कई एथलीटों ने 2014 सोच्ची शीतलाकील ओलम्पिक खेलों के दौरान अपने प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से दवाओं का इस्तेमाल किया था। वाडा ने अपने एक बयान में कहा कि इस रिपोर्ट का सारांश अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति और अन्य संबंधित संगठनों को दिया जाएगा।