रेलवे अब इस तरह करेगा परियोजनाओं की निगरानी

नयी दिल्ली,  ड्रोन से अब रेलवे परियोजनाओं की निगरानी की जाएगी। भीड़ को संभालने तथा सभी मंडलों में रख-रखाव कार्यों पर नजर रखने के लिए भी इसकी मदद ली जाएगी । रेलवे ने एक बयान में कहा है कि रेलवे की विभिन्न गतिविधियों, खासकर परियोजनाओं की निगरानी और पटरियों तथा रेलवे की आधारभूत संरचनाओं के रख-रखाव के लिए कैमरे  का इस्तेमाल होगा ।

इसमें कहा गया, ‘‘मंडल रेलवे को ऐसे कैमरे की खरीद के लिए निर्देश दिए गए हैं । यह ट्रेन परिचालन में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने में तकनीक के इस्तेमाल की रेलवे की आकांक्षा के अनुरूप है।’’ बयान में कहा गया कि राहत और बचाव अभियान की गतिविधियों की निगरानी, परियोजनाओं, महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति, पटरियों की स्थिति की निगरानी और निरीक्षण संबंधी गतिविधियों में यूएवी  या ड्रोन को तैनात किया जाएगा।

इसका इस्तेमाल नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों, त्यौहार के दौरान भीड़ को संभालने, कबाड़  की पहचान और स्टेशन यार्ड के हवाई सर्वेक्षण में भी होगा । पटरियों की सुरक्षा और रख-रखाव संबंधी अद्यतन सूचनाओं में भी यह उपयोगी होगा ।

Related Articles

Back to top button