रेलवे की नई सुविधा , WhatsApp पर भी पता कर सकेगें ट्रेन का लाइव स्टेटस, ऐसे चेक करें
November 5, 2018
नई दिल्ली , रेल यात्रियों के लिए अभी तक ट्रेन का लाइव स्टेटस या 10 अंकों वाला पीएनआर नंबर चेक करना असुविधाओं से भरा होता था। इसके लिए ट्रेन यात्रियों को या तो रेलवे के रिजर्वेशन इन्क्वायरी नंबर ‘139’ पर कॉल करना पड़ता था या IRCTC की वेबसाइट, कई दूसरे ऐप्स का सहारा लेना पड़ता था।
यात्रियों की इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे में हाल ही में एक ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट ‘MakeMyTrip’ के साथ साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप का मकसद यात्रियों को उनके पीएनआर स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस और अन्य जानकारियां उनके स्मार्टफोन पर उपलब्ध कराना है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इससे आप कैसे वॉट्सऐप पर अपना पीएनआर नंबर और ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर सकते है…
इन बातों का रखें ध्यान… 1. मेकमायट्रिप आपको तब तक रेस्पॉन्ड नहीं करेगा जबतक कि आप भेजे गए वॉट्सऐप मेसेज पर ‘नीले’ रंग का टिक मार्क नहीं देखते
2. रिस्पॉन्स टाइम, इन्क्वायरीज की संख्या या सर्वर लोड पर भी निर्भर कर सकता है।
गौरतलब है कि इस प्रक्रिया की मदद से आप आसानी से अपना पीएनआर चेक कर सकते हैं। जब भी आपको अपना पीएनआर स्टेटस चेक करना हो, आप व्हाट्सएप पर मेक माय ट्रिप की टीम को मैसेज कर दें। इससे आपको पीएनआर चेक करने के थकाऊ तरीके से मुक्ति मिलेगी।