नई दिल्ली, ग्रीष्मावकाश के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे दरभंगा तथा अम्बाला छावनी के बीच द्वि-साप्ताहिक जन साधारण अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी संख्या तथा जलंधर सिटी-सहरसा जन साधारण अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन शुरू किया है। दरभंगा-अम्बाला के बीच यह ट्रेन गुरुवार से शुरू होकर एक जुलाई तक कुल 11 फेरे लगाएगी। वहीं जलंधर-सहरसा की बीच केवल एक फेरा लगाएगी।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 05541 दरभंगा-अम्बाला छावनी द्वि-साप्ताहिक जन साधारण अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 15 से 29 जून तक प्रत्येक सोमवार और वीरवार को दरभंगा से रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 01.10 बजे अम्बाला छावनी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05542 अम्बाला छावनी-दरभंगा द्वि-साप्ताहिक जन साधारण अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 14 जून से 01 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को अम्बाला छावनी से प्रातः 04.00 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन पूर्वाह्न 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 15 जनरल श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी कम सामानयान वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर छावनी, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
रेलगाड़ी संख्या 05546 जलंधर सिटी-सहरसा जन साधरण अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 15 जून को जलंधर सिटी से सुबह 04.00 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन पूर्वाह्न 11.15 बजे सहरसा पहुंचेगी। 20 जनरल श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी कम सामानयान वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में लुधियाना, सरहिंद, अम्बाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर छावनी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, खगड़िया, मानसी और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।