नई दिल्ली, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में सीव डी श्रेणी के स्टेशनों पर दलालों की मौजूदगी और तत्काल टिकट के लाइन को लेकर कहासुनी व मारपीट की घटनाओं के मद्देनजर तत्काल बुकिंग के समय में परिवर्तन किया गया है।
इस मंडल के 19 स्टेशनों पर तत्काल बुकिंग अब आधा घंटे की देरी यानी सुबह 11.30 बजे खुलेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि तीन मई को एनआर लखनऊ मंडल कार्यालय से सभी स्टेशनों के लिए नोटिस जारी किया गया है। पूरे रेलवे में टिकटघर पर एक ही समय पर तत्काल टिकट बनते हैं। पर, मंडल के 19 स्टेशनों पर मंगलवार से तत्काल व अनारक्षित टिकट सेवा आधे घंटे की देरी से सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी।
हालांकि अन्य सेवाएं पहले की तरह ही मिलेंगी। कानपुर ब्रिज, कुंडा हरनामगंज, फूलपुर, लंभुआ, मुसाफिरखाना, जौनपुर सिटी, सेवापुरी, बादशाहपुर, शिवपुर, मरियाहु, खेता सराय, जलालगंज, आचार्य नारायण देव नगर, जाफराबाद, मालिपुर, गोसाईगंज, अंतु, बाबतपुर और श्रीकृष्णानगर स्टेशन शामिल हैं।