रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की होगी चांदी, सितंबर तक सर्विस चार्ज पर मिलेगी छूट

नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग पर सर्विस चार्ज से छूट की सीमा बढ़ाकर सितंबर कर दी है। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब सरकार ने यह समयसीमा इस साल सितंबर के आखिर तक बढ़ा दी है। गौरतलब है कि सरकार ने टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद सेवा शुल्क हटा दिया था।