नयी दिल्ली, कम्यूट ऐप रैपिडो ने आज दिल्ली में उसके प्लेटफार्म से जुड़े कैब ड्राइवरों को सम्मानित किया। कंपनी ने यहां ‘कैब महोत्सव’ का आयोजन किया जिसमें 600 से अधिक ड्राइवरों ने भाग लिया। इस दौरान उन्हें फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टेलीविज़न आदि देकर सम्मानित किया गया।
रैपिडो के सह-संस्थापक पवन गुंटुपल्ली ने ड्राइवरों को उपहार देकर उनकी सराहना की और कहा ‘‘रैपिडो में हम ड्राइवरों के साथ सिर्फ लेनदेन के दायरे से आगे बढ़कर मजबूत रिश्ते बनाना चाहते हैं। हम अपने उपभोक्ताओं एवं ड्राईवर दोनों को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। हम ज़ीरो कमीशन के साथ रैपिडो कैब्स लेकर आए हैं ताकि हमारे कैब चालक की अच्छी कमाई हो सके। ‘कैब महोत्सव’ जैसे जश्न हमारे ड्राइवरों के प्रति आभार व्यक्त करने का ज़रिया हैं। आने वाले सालों में हम उन्हें सशक्त बनाने के लिए इस तरह की पहलों का आयोजन करते रहेंगे।’’
रैपिडो ने हाल ही में 60000 से अधिक ड्राइवरों के फ्लीट के साथ दिल्ली एनसीआर में कैब सर्विस लॉन्च किया है। आने वाले दो महीनों में रैपिडो दिल्ली में 40000 से अधिक रोज़गार के अवसर सृजित करेगी।