नई दिल्ली, हॉलीवुड की प्रतिष्ठित फिल्म ‘रैम्बो’ की भारतीय रीमेक का निर्देशन कर रहे सिद्धार्थ आनंद का कहना है कि फिल्म में मुख्य नायक का किरदार निभाने के लिए उन्होंने सिर्फ टाइगर श्रॉफ को प्रस्ताव दिया, क्योंकि वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और सिल्वेस्टर स्टेलॉन द्वारा निभाई गई भूमिका के लिए फिट बैठते हैं। सिद्धार्थ ने यह साफ किया कि ऋतिक रोशन के साथ अच्छी दोस्ती होने के चलते उन्होंने उनके साथ सिर्फ फिल्म के बारे में चर्चा की, लेकिन उनका इरादा उन्हें फिल्म में बतौर नायक लेने का नहीं था।
इससे पहले आई खबर में सिद्धार्थ के हवाले से कहा गया था कि बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन हॉलीवुड फिल्म ‘रैम्बो’ के भारतीय रीमेक में शीर्षक भूमिका निभाने के लिए बेहतरीन चुनाव थे, लेकिन वह बैंग बैंग के बाद किसी दूसरी रीमेक में काम नहीं करना चाहते थे। बैंग बैंग फिल्म नाइट एंड डे का आधिकारिक रीमेक थी। सिद्धार्थ ने बैंग बैंग में ऋतिक का निर्देशन किया था। सिद्धार्थ ने ‘रैम्बो’ के रीमेक के लिए टाइगर श्रॉफ को चुना है और उनका मानना है कि टाइगर इसके लिए उपयुक्त विकल्प हैं। उन्होंने कहा, मैं निश्चित रूप से इसके लिए युवा लड़के को लेना चाहता था।
टाइगर को हमने इस भूमिका के लिए स्वभाविक व उपयुक्त पसंद माना, सौभाग्य से उन्हें यह प्रस्ताव पसंद आया और फिल्म से जुड़ गए। ऋतिक को अपना बड़ा भाई मानने वाले सिद्धार्थ ने कहा कि फिल्म बैंग बैंग के बाद दोनों ने इतनी जल्दी कोई और रीमेक फिल्म नहीं करने का फैसला किया था और वे दूसरी परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। इस साल कान्स फिल्म महोत्सव में ‘रैम्बो’ का पोस्टर लांच होने से ठीक दो दिन पहले सिद्धार्थ ने ऋतिक को दिखाया था और उन्होंने इस पोस्टर को खूब पसंद किया और टाइगर को फिल्म के लिए उपयुक्त कलाकार बताया। पोस्टर में टाइगर के लुक को सभी ने पसंद किया और अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने भी इस बारे में ट्वीट किया। ‘रैम्बो’ के अलावा सिद्धार्थ भारत-चीन के सहयोग से बन रही फिल्म लव इन बीजिंग का भी निर्देशन करेंगे।