रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

बेंगलुरु, रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे मुकाबले में सोमवार को टॉस जीतकर पंजाब किंग के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद डुप्लेसी ने कहा कि बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम पिछले मैच से सीखने का प्रयास करेगी।

पंजाब किंग के कप्तान धवन ने भी कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते। पंजाब ने भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु:- फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन,दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज।

पंजाब किंग : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन, हरप्रीत बराड़, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर।

Related Articles

Back to top button