रोडवेज बस पलटी,तीन मरे 18 घायल

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस के पलटने से उसमें सवार तीन यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चौका घाट के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क से नीचे खाई में पलट गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस गोंडा से लखनऊ जा रही थी। घायल यात्रियों के अनुसार चालक बस को तेज रफ्तार से चला रहा था और किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उसने बस से नियंत्रण खो दिया और कई पलटी खाकर बस खाई में गिर गयी।

उन्होने बताया कि चीख पुकार सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल 18 यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुयी है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button