रोती करिश्मा का बीच सड़क उपेन से जमकर हुआ झगड़ा

karishmaमुंबई, इसी साल मई में करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल के ब्रेकअप की खबर आई थी। लेकिन उन्हें मुंबई की सड़क पर झगड़ते देखा गया।  करीब 11 बजे सड़क पर करिश्मा उपेन को कार में बैठने की रिक्वेस्ट कर रही थीं। लेकिन जब वह नहीं मानें तो करिश्मा ने अपनी फ्रेंड से कहा, वह कार में बैठने के लिए तैयार नहीं है, बहुत जिद्दी है। आपको बता दें कि कुछ मिनट बाद उपेन कार में तो बैठ गए। लेकिन दोनों का करिश्मा और उनकी बहस अब भी जारी थी। फिर उपेन भी बाहर निकल आए और दोनों फुटपाथ पर बैठ गए। दोनों फिर कार में बैठे। ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ। उपेन ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार मंगाई और करिश्मा के साथ उसमें बैठकर निकल गए। लेकिन कुछ मिनट बाद ही उन्हें पैदल वापस आते देखा गया। फिर उन्होंने कैब हायर की और वहां से रवाना हुए।

Related Articles

Back to top button