लखनऊ के इस थाने के नवनिर्मित भवन का, डीजीपी ने किया उद्घाटन

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने सोमवार को यहां विभूतिखण्ड थाने के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आधुनिकीकरण और बुनियादी ढांचे के उन्नयन के साथ.साथ पुलिस की अच्छी कार्य संस्कृति एवं मधुर व्यवहार की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित थाने के इस भवन में आधुनिक सुविधाएं हैं ।

इस नवनिर्मित विभूतिखण्ड प्रज्ञा संस्थान, वाणिज्यकर भवन विभूतिखण्ड के सामने ;निकट सीएनजी पेट्रोल पम्प  स्थित है। इस अवसर पर लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानीए के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button