लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को मतदाता जागरूकता के लिए 22 जनवरी को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। हाफ मैराथन दौड़ 1090 चौराहे से शुरू होकर साढ़े दस किलोमीटर दूर जनेश्वर मिश्र पार्क होते हुए पुनः 1090 चौराहे पर समाप्त हुई।
दौड़ में पहली बार मतदान का अवसर पा रहे युवाओं के अलावा दिव्यांग, स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थी और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। प्रदेश की अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमृता सोनी ने बताया कि सिटी हाफ मैराथन में राजधानी के युवाओं के साथ साथ बुजुर्ग और विकलांगों ने हिस्सा लिया। मैराथन पांच और 10 किलोमीटर के दो चरणों में हुई। दौड़ने वालों को पहले 10 मिनट एक्सरसाइज कराया गया। इक्कीस किलोमीटर दौड़ के पहले तीन विजेताओं को क्रमश 15 हजार रुपये, 12 और 10 हजार रुपये बतौर इनाम बांटे गये। इसी तरह 10 किलोमीटर दौड़ के पहले तीन विजेताओं को क्रमशः दस, आठ और पांच हजार रूपये इनाम दिया गया। प्रतिभागियों को निर्वाचन कैप और टी-शर्ट बांटी गई।