लखनऊ में एनसीसी कैडेट के रूप में 20 छात्राओं का चयन

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया के नेतृत्व में कमलापुर स्थित राजा बहादुर डा0 सूर्यबक्ष सिहं इंटर कालेज में 20 छात्राओं का कैडेट के रूप में चयन हुआ है।

इस मौके पर श्री कनौजिया ने कहा कि एनसीसी के प्रति युवा छात्राओं का बढते रूझान से आज स्पष्ट रूप से देखने को मिला। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद जहां लगभग 100 छात्राएं एनसीसी में शामिल होने के लिए उत्सुक नजर आयीं। वहीं विद्यालय के लगभग 2000 छात्र-छात्राएं चयन प्रक्रिया को देखने के लिए मौजूद रहे।

विद्यालय की एएनओ ले0 स्नेहलता ने कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया के नेतृत्व में छात्राओं का चयन किया। चयन प्रक्रिया में 400 मी0 की दौड, 20 पुशअप और लिखित परीक्षा इत्यादि शामिल था। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 सुरेश तिवारी ने कमान अधिकारी को विद्यालय और वहां चल रही एनसीसी की स्थिति से भी अवगत कराया । बटालियन के सुबेदार मेजर ताज बहादुर सिंह, जीसीआई ज्योत्षना जोशी व अन्य पीआई स्टाफ भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button