Breaking News

लखनऊ मेट्रो के आठ स्टेशन कॉमर्शयिल रन के लएि तैयार

लखनऊ,  लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन  अब कॉमर्शियल रन के लिए तैयार है। यहां के सभी आठ स्टेशन अब पूरी तरह से यात्री सुविधाओं के साथ सज-धज गए हैं। लखनऊ मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एलएमआरसी अब कॉमर्शियल रन के लिए तैयार है।

यहां के सभी आठ स्टेशन अब पूरी तरह से यात्री सुविधाओं के साथ सज-धज गए हैं। प्लेटफॉर्म तक यात्रियों के जाने के लिए लिफ्ट व एस्कलेटर्स से लेकर टिकट लेने और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने तक की मशीनें लगाई जा चुकी हैं। स्टेशनों के अंदर तक पहुंचने के लिए एंट्री और बाहर निकलने के लिए एग्जिट भी तैयार हो गए हैं।

उन्होंने बताया की यह तैयारी मेट्रो ट्रेन को प्राथमिकता सेक्शन के आठ स्टेशनों के बीच दौड़ाने की है। ये आठ स्टेशन ट्रांसपोर्टनगर, कृष्णानगर, सिंगारनगर, आलमबाग, आलमबाग बस अड्डा, मवैया, दुर्गापुरी, चारबाग हैं। अधिकारी ने बताया कि आयुक्त मेट्रो रेल संरक्षा के निरीक्षण होने और अनुमति मिलने के तुरंत बाद कॉमर्शियल रन शुरू कर दिया जाएगा।