ललितपुर, उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बीते मंगलवार से रूक रूककर हो रही बारिश आज भी जारी रही और इस कारण मौसम खुशनुमा हो गया है।
जनपद में लगातार हो रही बारिश के क्रम में बुधवार को भी सुबह से ही बदल छाए हुए थे व उसके बाद बारिश होना शुरू हो गई, जो शाम तक जारी रही , जनपदवासियों को गर्मी व उमस से राहत मिली है। इस बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर दिखायी देने लगाी इस बारिश से सोयाबीन, मक्का व मूंगफली आदि फसलों को लाभ होता नजर आ रहा हैं।
किसानों ने सूख रही फसलों को देखते हुये देवताओं की पूजा अर्चना कर बारिश के लिये प्रार्थना की थी, जो पूरी होती नजर आ रही है।