लालच और डर दिखाकर, अब आप विधायकों को तोड़ने मे लगी बीजेपी ?

दिल्ली,  गोवा, मणिपुर के बाद अब बीजेपी दिल्ली मे भी विधायकों को तोड़कर अपनी सरकार बनाने की नापाक चालें चल रही है।आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने मे बीजेपी बुरी तरह लगी हुयी है। आम आदमी पार्टी विधायकों को  मिल रहें हैं गजब के आफर, साथ ही उन्हे डराया भी जा रहा है। चांदनीचौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने भाजपा नेताओं पर ये गंभीर आरोप लगाये हैं।

अलका लांबा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोगों को भाजपा लोकसभा चुनावों के टिकट समेत सरकार में बड़े पद देने का लालच दे रहे हैं। फोन करने वाले ने यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड अरुणाचंल की तरह दिल्ली में भी राष्ट्रपति शासन लगा देंगें, ऐसेे में देर मत करो भाजपा में जाओ। लांबा ने इस मामले में कई ट्वीट किए हैं और भाजपा नेता की फोन कॉल की रिकॉर्डिंग का दावा किया है। उन्होने कहा कि, समय आने पर ऑडियो जारी करूंगी। बीजेपी की यह कोशिश उसे मजबूत कर सकती है, लेकिन इससे देश कमजोर होगा।जंगपुरा से आप विधायक प्रवीण कुमार के पास भी फोन आने की बात की जा रही है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इसे रिट्वीट किया है।

 

Related Articles

Back to top button