लालू यादव के समर्थन में उतरी कांग्रेस, कहा-मोदी की राजनीतिक विरोधियों को ठिकाने लगाने की मुहिम शुरू
July 9, 2017
पटना, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिजनों के यहां सीबीआई छापों के बाद कांग्रेस खुल कर उनके समर्थन में आ गई है। कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने लालू प्रसाद का समर्थन करते हुए कहा कि सीबीआई की कार्रवाई राजनीतिक विद्वेष के चलते की जा रही है।
जबकि दिल्ली में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सीबीआई के हिसाब से यह मामला 2004 का है, जबकि प्राथमिकी वर्ष 2017 में दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जैसी संस्थाएं भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं। यह भारतीय लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक स्थिति है। अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा धर्मनिरपेक्ष ताकतों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की आलोचना करते हुए कहा कि वह समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। उनकी कोशिशों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि समाज विरोधी गतिविधियों के कारण अमित शाह गुजरात से तड़ीपार किए गए थे। अब वह राष्ट्रीय स्तर पर समस्याएं खड़ी कर रहे हैं। दूसरी ओर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी हजारों लोगों की जान लेकर प्रधानमंत्री बने हैं। उनका राजनीतिक बायोडाटा भयभीत कर देने वाला है। उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों को ठिकाने लगाने की मुहिम शुरू की है, लेकिन राहत की बात यह है कि जनता उनकी चालों को समझ रही है।
दूसरी ओर, नीतीश कैबिनेट में शामिल कांग्रेस के चार मंत्रियों ने अशोक चौधरी, अवधेश सिंह, अब्दुल जलील और मदन मोहन झा ने शनिवार को लालू से मुलाकात के बाद कहा कि यह बेहद दुख की बात है कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जैसी संस्थाएं सरकार की कठपुतली की तरह काम कर रही हैं। दूसरी जिम्मेदारियों को किनारे रख वे अब भाजपा के राजनीतिक विरोधियों को ठिकाने लगाने के काम में लगी हुई हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कानून को अपना काम निष्पक्ष तरीके से करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय भाजपा सरकार के प्रतिनिधि की तरह काम कर रही हैं। भारतीय लोकतंत्र के लिए यह अच्छी स्थिति नहीं है।
उन्होंने कहा कि सीबीआई के हिसाब से यह मामला 2004 का है, जबकि प्राथमिकी वर्ष 2017 में दर्ज की गई। इतना विलंब क्यों हुआ और भाजपा ने अब तक चुप्पी क्यों साधे रखी, जबकि उसको सत्ता में आए हुए तीन साल बीत चुके हैं। शुक्रवार को सीबीआई ने लालू यादव को घेरते हुए आरोप लगाए कि उन्होंने रेलमंत्री रहते हुए बड़ी वित्तीय गड़बड़ियां कीं। इस मामले में राजद प्रमुख लागू प्रसाद यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बिहार के उप-मुख्यमंत्री और उनके बेटे तेजस्वी यादव के अलावा चार अन्य लोगों का नाम आया है। सीबीआई ने गुरुवार को इस मामले में भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज करते हुए पटना में सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास सहित पटना, रांची, गुरुग्राम और भुवनेश्वर में 12 जगहों पर छापेमारी की।