लालू यादव से मिले अखिलेश यादव, सियासी गलियारों में चर्चा तेज

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसार यादव से मुलाकात की।

अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुये लिखा “ आदरणीय लालू जी से एक कुशलक्षेम मुलाकात”।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि श्री अखिलेश यादव आज सुबह अपनी पुत्री मीसा भारती के घर स्वास्थ्य लाभ कर रहे श्री लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे। यह एक बेहद निजी मुलाकात थी जिसमें दोनो नेताओं ने एक दूसरे का हालचाल लिया।

हालांकि राजनीति के गलियारों में इस मुलाकात के निहितार्थ निकाले जाने लगे हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इसे सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्ष की लामबंदी के तौर पर देखा जा रहा है। इसी सप्ताह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखनऊ आकर श्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और विपक्षी एकता को वक्त की जरूरत बताया था। नीतीश के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री और श्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव भी लखनऊ गये थे।

बिहार के कद्दावर नेताओं ने सपा अध्यक्ष से मुलाकात से पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। श्री कुमार इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की विपक्ष की एकता की दुहाई दे चुके हैं।

Related Articles

Back to top button