चंडीगढ़, बीसीसीआई के संचालन के लिए प्रशासकों की 4 सदस्यीय टीम नियुक्त करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए अनुभवी क्रिकेट प्रशासक आईएस बिंद्रा ने आज कहा कि जाने माने बैंकर विक्रम लिमये को 4 फरवरी को आईसीसी की आगामी बैठक में क्रिकेट बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए आगे आना चाहिए।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष बिंद्रा ने अपने ब्लाग में लिखा कि अब जब हम खेल के नये भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं तब हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा। स्वार्थ और निहित हित के लिए शून्य सहिष्णुता की जरूरत है। यही कारण है कि मैं सुझाव दे रहा हूं कि विक्रम लिमये को आगे आकर चार फरवरी को आईसीसी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की आगामी बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे यह स्वीकार करना होगा कि बीसीसीआई के 4 ने नए प्रशासकों की नियुक्ति के इंतजार में मैंने कई रातें बिना सोए गुजारी हैं।
बिंद्रा ने कहा कि लेकिन सोमवार का उच्चतम न्यायालय का आदेश आश्वस्त करने वाला और बड़ी राहत देने वाला था। पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय, जाने माने इतिहासविद रामचंद्र गुहा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना इडुल्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन के सीईओ विक्रम लिमये चारों प्रशासक की ईमानदारी पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। बिंद्रा ने कहा कि नये प्रशासकों को भी जनता की अपेक्षाओं का बोझ महसूस होगा।