कोलंबो, लेग स्पिनर पूनम यादव;19 रन पर पांच विकेट, के पंजे से भारतीय महिला टीम ने जिम्बाब्वे को मात्र 60 रन पर ढेर कर आईसीसी महिला विश्वकप क्वालिफायर का ग्रुप ए मुकाबला सोमवार को नौ विकेट से जीत लिया।
सुपर सिक्स में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी भारतीय टीम की यह लगातार चौथी जीत है। भारत ने जिम्बाब्वे को 28ण्5 ओवर में 60 रन पर लुढ़काने के बाद नौ ओवर में ही एक विकेट पर 61 रन बनाकर 246 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। भारत ने इससे पहले थाईलैंड को 55 रन पर लुढ़काकर नौ विकेट से मैच जीता था।
जिम्बाब्वे की पारी में मैरी एन मुसोंदा ने 60 गेंदों में चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 26 रन बनाये। प्रिसियस मरांगे ने 12 रन का योगदान दिया। चार खिलाड़ी अपना खाता नहीं खोल सकीं। लेग स्पिनर पूनम यादव ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुये 7ण्5 अोवर में 19 रन देकर पांच विकेट झटक लिये।
पूनम ने अपने करियर में पहली बार एक मैच में पांच विकेट हासिल किये। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन पर चार विकेट था। राजेश्वरी गायकवाड को 18 रन पर दो विकेट मिले जबकि मानसी जोशी और सोनी यादव ने एक एक विकेट लिया।
भारत ने नौ ओवर में ही मैच निपटा दिया। वेदा कृष्णामूर्ति ने 16 गेंदों में छह चौके उड़ाते हुये 29 रन ठोके। मोना मेशराम ने 24 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 21 और हरमनप्रीत कौर ने 14 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी। भारत ने एक विकेट पर 61 रन बनाये।