Breaking News

लेगिंग्स हुआ पुराना, अब इनका है जमाना

legigngsऑफिस के लिए तैयार होते या किसी पार्टी में जाने से पहले का समय अकसर इस तरह के संवादों का गवाह होता है। सही लोअर वियर का चयन जहां हमें भीड़ में सबसे अलग दिखा सकता है, वहीं गलत लोअर वियर के चयन से हम आसानी से किसी की आंखों में खटक सकते हैं। ऐसा न हो, इसके लिए जरूरी है इस सीजन फैशन की रेस में सबसे आगे चल रहे लोअर वियर्स से वाकिफ हों।

1.प्लीटेड बैगी पैंट इस तरह के पैंट फॉर्मल वियर के रूप में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। इन ट्राउजर्स के ऊपरी हिस्से में प्लीट्स होती हैं और ये निचले हिस्से में फिटेड होते हैं। ग्रे, पीच और ऑफ व्हाइट जैसे रंगों के प्लीटेड बैगी ट्राउजर सबसे ज्यादा चलन में हैं। एक अन्य प्रकार के प्लीटेड बैगी ट्राउजर्स ऊपर से नीचे तक ढीले होते हैं। इन्हें कैजुअल परिधानों के रूप में पहना जाता है।

इन्हें आप चाइनीज कॉलर वाली शर्ट, कफ वाली हाफ स्लीव शर्ट या पिनस्ट्राइप्स प्रिंट वाली शर्ट के साथ पहन सकती हैं।

2. क्यूलॉट्स ऑफिस वियर्स के रूप में आजकल क्यूलॉट्स सबसे ज्यादा पसंद की जा रही पैंट हैं। ये सीधी और चौड़ी दोनों कट्स में आती हैं। आजकल साइड से कट लगी क्यूलॉट्स भी चलन में हैं।

इन्हें बनारसी कुर्ते, असिमिट्रिकल टॉप, घुटनों तक लंबे टॉप या फॉर्मल टॉप के साथ पहना जा सकता है।

3.पलाजो ढीला-ढाला पलाजो इन दिनों मेट्रो शहरों से लेकर छोटे शहरों तक की लड़कियों की पहली पसंद बना हुआ है। इसने अधिकांश वॉर्डरोब में चूड़ीदार पैजामे और सलवार की जगह ले ली है। इन दिनों लिनन, होजरी, जॉर्जट से बने पलाजो चलन में हैं। इन्हें पहन कर वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह के लुक पाए जा सकते हैं।

इन्हें लॉन्ग कुर्ते, श्रग, क्रोशिया टॉप, जैकेट, अचकन स्टाइल के बटन डाउन टॉप के साथ पहना जा सकता है।

4. मिडी स्कर्ट लायक्रा, जॉर्जेट या नियोप्रीन जैसे फैब्रिक्स से बनी मिडी स्कर्ट्स इन दिनों काफी चलन में हैं। किसी पार्टी में या दोस्तों के साथ मूवी देखने जाते समय इन्हें पहना जा सकता है। कॉकटेल पार्टी में भी इन्हें पहन कर बेहतरीन लुक पाया जा सकता है।

बिना बाजू या आधी बाजू वाले टॉप और क्रॉप टॉप के साथ ये स्कर्ट्स कमाल लगती हैं।

5.बलून स्कर्ट फूले हुए फैब्रिक से बनी इस तरह की स्कर्ट ब्रिटिश लुक देती है। आमतौर पर ये स्कर्ट नियोप्रीन, नेट आदि फैब्रिक से बनी होती हैं। किसके साथ पहनेंः यह स्पैगेटी, स्लीवलेस, लेयर्ड और क्रॉप टॉप के साथ अच्छी लगती है।

अगर आप बहुत ज्यादा प्रयोग करना नहीं चाहती हैं तो चंदेरी या ऑरगेंजा जैसे महीन फैब्रिक्स से बने लोअर वियर्स न चुनें। लायक्रा, खादी और लिनेन जैसे फैब्रिक्स को चुनें।

गहरा नीला, सुर्ख लाल और काले रंगों वाले लोअरवियर्स चलन में हैं।

क्सचर और कढ़ाई वाले कपड़े से बने लोअर वियर्स भी पसंद किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *