बर्लिन, जर्मनी के फुटबाल क्लब बायेर लेवरकुसेन ने अपने कोच रोजर शिमित को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लेवरकुसेन ने एक आधिकारिक बयान में इस फैसले की घोषणा की। जर्मन लीग में बोरुसिया डार्टमंड से 6-2 से मिली हार के बाद कोच रोजर को उनके पद से हटाया गया है। लेवरकुसेन इस हार के कारण यूईएफए चैम्पियंस लीग सूची में गिरकर 10वें स्थान पर आ गया है।
क्लब के प्रमुख कार्यकारी माइकल सहादे ने कहा, वर्तमान में खेल संबंधी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए और विस्तृत विश्लेषण के बाद हम इस निष्कर्ष पर आए हैं कि कोच को हटाना दुखद है, लेकिन क्लब के विकास को देखा जाए, तो इसे नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता। रोजर अप्रैल, 2014 में लेवरकुसेन के कोच नियुक्त हुए थे। उनके नेतृत्व में क्लब ने खेले गए 125 मैचों में से 62 में जीत हासिल की, 36 में हार का सामना किया और 27 मैच ड्रॉ रहे।