लैला बनी सनी लियोन ने किया मदहोश

sunnyमुंबइ,  न्यू इयर सेलीब्रेशन सारी दुनिया ने किया ऐसे में बी टाउन सेलेब्स कैसे पीछे रहते और सनी लियोन ने भी अपना नया साल कोलकाता में सेलिब्रेट किया है। सनी लियोन ने न्यू ईयर के मौके पर कोलकाता में अपनी प्रस्तुति भी दी है।

31 दिसंबर की रात में कोलकाता में एक इवेंट का आयोजन किया गया था। इसमें सनी ने अपकमिंग फिल्म रईस के गाने लैला मैं लैला पर अपना डांस दिखाकर फैंस को मदहोश कर दिया। 01 जनवरी को न्यू ईयर पर सनी ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और बताया कि उन्होंने डेनियर के साथ नया साल सेलिब्रेट किया है और बहुत खुश हैं।

Related Articles

Back to top button