लोकसभा के चुनाव में किसी भी राजनीतिक पार्टी को पूर्ण बहुत नहीं मिलेगा- शरद पवार
October 24, 2018
मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में कोई भी राजनीति पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पायेगी।
पवार ने आज यहां एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में केन्द्र में परिवर्तन हो सकता है। उन्हाेंने कहा कि मुझ नहीं लगता कि वर्ष 2019 में केन्द्र और राज्य में सत्ता में समान राजनीतिक समीकरण रहेगा। केन्द्र और राज्य दोनो ही जगह में बदलाव आयेगा। पवार ने कहा कि वर्ष 2004 में पूर्व प्रधान मंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव हुआ था।
उस समय भाजपा साइनिंग इंडिया प्रचार के तहत चुनाव लडा था लेकिन चुनाव जीतने में विफल रहे और सत्ता में एक नयी सरकार आ गयी जो वर्ष 2014 तक शासन किया। पवार मोदी के विकल्प के एक प्रश्न के उत्तर मे कहा कि वर्ष 2004 में अटल बिहारी का भी कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा कि यदि वाजपेयी और वर्तमान पधानमंत्री के नेतृत्व की बात की जाए तो भाजपा में श्री वाजपेयी से बडा कोई नेता नहीं है और भाजपा में भी आज वह स्थिति नहीं है।