वरिष्ठ समाजवादी नेता का निधन, अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
January 16, 2018
लखनऊ, किसानों, गरीबों और समाज के कमजोर लोगों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री कृपाशंकर आर्य का आज तड़के प्रातः 4 बजे सिविल अस्पताल, लखनऊ में निधन हो गया। आग तापते हुए जल जाने से उनको इलाज के लिये भर्ती कराया गया था, परन्तु उन्हें बचाया नही जा सका।पूर्व मंत्री के शव को समाजवादी पार्टी कार्यालय, लखनऊ लाया गया। जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
अखिलेश यादव ने कृपाशंकर आर्य को समाजवादी आंदोलन का जुझारू नेता बताते हुए कहा कि वे किसानों, गरीबों और समाज के कमजोर लोगों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे थेे। उनके असामयिक निधन से समाजवादी पार्टी को गहरी क्षति हुई है। अखिलेश यादव ने संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई है।
कृपाशंकर आर्य कुशीनगर जनपद के निवासी थे। वे वर्ष 1974, 1977 तथा 1989 में विधायक रहे और 1989 में मुलायम सिंह यादव की सरकार में गन्ना राज्यमंत्री रहे थे। कृपाशंकर अपने पीछे परिवार में पुत्र डा0 प्रभुनाथ आर्य, भाई श्री उमाशंकर आर्य तथा 3 पौत्र छोड़ गए हैं।
कृपाशंकर आर्य को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख थे सर्व श्री राजेंद्र चौधरी, एसआरएस यादव, अरविन्द कुमार सिंह, उदयवीर सिंह, श्रीमती लीलावती कुशवाहा, राजेष यादव राजू, विकास यादव, श्रीमती आशा किशोर, विजय सिंह यादव, रामलाल अकेला, मुनीर अहमद, दिलीप पाठक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भी रहे।