बीजिंग , चीन ने आज वायुमंडल के व्यापक अवलोकन के लिए एक ‘ हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग उपग्रह ’ का सफल प्रक्षेपण किया।
वायु प्रदूषण चीन की मुख्य समस्याओं में से एक है। उत्तरी शांक्सी प्रांत स्थित ‘ ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र ’ से लॉन्ग मार्च 4 सी रॉकेट से ‘ गोफेन -5 उपग्रह ’ को प्रक्षेपित किया गया। लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट का यह 274 वां सफल मिशन था।
समाचार एजेंसी ‘ शिन्हुआ ’ की एक खबर के अनुसार यह उपग्रह उसके उच्च रिज़ॉल्यूशन – पृथ्वी अवलोकन परियोजना के तहत प्रक्षेपित किया गया है। वायुमंडल के व्यापक अवलोकन के लिए ‘ चीन ऐरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन ’ ने इसका विकास और निर्माण किया है। इसकी अनुमानित आयु आठ वर्ष है।