Breaking News

वायुसेना स्थापना दिवस पर अदम्य शौर्य का प्रदर्शन, आसमान में दिखी ताकत

Glimpses of Air Force Day 2013 at Air Force Station Hindan on October 08, 2013.

गाजियाबाद/नई दिल्ली,  भारतीय वायुसेना ने शनिवार को अपनी 84वीं वर्षगांठ मनाया। पिछले आठ दशकों में वायुसेना अति व्यावसायिक और युद्ध के लिए हमेशा तैयार बल के रूप में उभरी है। राष्ट्र को वायुसेना की क्षमता और दक्षता पर गर्व है। बता दें कि वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 में की गई थी। भारतीय वायुसेना के इस 84वां स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर कई कार्यक्रम हुए। इस मौके पर वायुसेना की ओर से शानदार शौर्य का प्रदर्शन किया गया और आसमान में हिंदुस्तान का दम नजर आया। वायुसेना का पूरा दमखम दिखाई पड़ा, ऐसी ताकत और हौसले को देखकर दुश्मन के भी रूह कांप जाए। वायुसेना ने शानदार परेड से कार्यक्रम का आगाज किया। इस मौके पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों के अलावा मालवाहक विमानों के साथ जवानों ने भी अपना दम-खम दिखाया। वायुसेना परेड के साथ साथ लड़ाकू विमान, ट्रांसपोर्ट विमान और हेलीकॉप्टर फ्लाइ पास्ट में हिस्सा लिया। साथ ही तेजस, सुखोई समेत कई विमानों ने आसमानी करतब दिखाए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने वायुसैनिकों और उनके परिवारों को सैल्यूट किया और देश की सुरक्षा के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि आपके साहस ने देश का सिर ऊंचा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वायुसेना की 84वीं वर्षगांठ पर बधाई देते हुए देश की रक्षा के लिए वायुसेना का आभार जताया। इस बार आकर्षण का केन्द्र पहली बार वायुसेना दिवस में हिस्सा लेने वाले देश में बने लड़ाकू विमान तेजस रहे। वायुसेना के सुखोई लड़ाकू विमानों के साथ ट्रांसपोर्ट विमान सी-130 और सी-17 ने फ्लाई पास्ट में हिस्सा लिया। हिंडन एयरबेस पर वायुसेना प्रमुख अरूप राहा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने कहा कि वायुसेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। हम किसी भी खतरे का सामना करने और उचित रूप से किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। अरुप राहा ने आईएएफ के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखे मैसेज में कहा कि वायुसेना अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस है। हमारे योद्धा निरंतर आसमान से नजर बनाए रखते हैं। आईएएफ के ऑफिशल फेसबुक पेज को शनिवार को 84वें वायुसेना दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया। देसी सारंग हेलीकॉप्टर के साथ कई अन्य विमानों ने अपने पूरे हवाई करतब आसमान में दिखाए। परेड और फ्लाई पास्ट सुबह आठ बजे से शुरू होकर साढ़े दस बजे तक चली। कार्यक्रम की शुरुआत आकाश गंगा टीम के स्काई ड्राइवर द्वारा तिरंगे की रंगों वाला पैराशूट से हुई। इसे लेकर स्काई ड्राइवर आसमान में उड़ते दिखे। दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली मिलेट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, सी-17 ग्लोबमास्टर और एवक्स विमान और हेलीकॉप्टर की ताकत भी देखने को मिला। एयरफोर्स डे इस मौके पर सचिन तेंदुलकर भी हिंडन एयरबेस पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *