जौनपुर, उत्तर प्रदेश में वाराणसी.फैजाबाद रेल खंड पर अगले दो. तीन दिनों में इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रेल संचालन से पहले निरीक्षण एवं खेतासराय में कंट्रोल रूम का उद्घाटन करने आए रेल संरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने कहा कि इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के लिए निरीक्षण कर लिया गया है। सब कुछ ठीक.ठाक है। अगले दो.तीन दिनों में इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने से डीजल में बचत होगी। जिससे हमारी विदेशों पर निर्भरता कम होगी।
पाठक ने मुख्य परियोजना निदेशक सुधाशु कृष्ण दुबेए मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे सतीश कुमार के साथ चेक लिस्ट लेकर रेल पथ व इलेक्ट्रिकल विभाग के संबंधित अधिकारियों से बारी.बारी जानकारी ली। कुछ बिंदुओं पर खामियां मिलने पर कर्मियों से नाराजगी जताई और रेल संरक्षा आयुक्त एवं डीआरएम ट्राली पर सवार होकर खेतासराय इलेक्ट्रिक कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां बारीकी से निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम में मेडिकल सुविधाएं भी परखी। इस दौरान जरूरी सुझाव भी दिए। इसके बाद रेल विभाग के अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।
रेल संरक्षा आयुक्त पाठक ने कहा कि रेल महकमे में 14. 50 लाख कर्मचारी काम करते हैं। सबको त्रिकाल दृष्टि से नहीं देखा जा सकता है। रेल हादसे ह्यूमन फेल्योर के चलते हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में एक किलोमीटर में दो बार रेल ट्रैक टूटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही कहा जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि रायबरेली ट्रेन हादसे की जांच अभी अधूरी हैए जब तक पूरी नहीं हो जाती है कुछ बोलना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पटरी की गड़बड़ी नहीं बल्कि कर्मचारियों की अनदेखी कही जाएगीए जिसके चलते बार.बार यह समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा दो साल में रेल हादसे काफी कम हुए हैं। नई.नई तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा हैए ताकि जल्द से जल्द रेलवे को और बेहतर बनाया जा सके।