वार्नर के साथ शान मार्श आस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करें- वा

waमेलबर्न,  मैथ्यू रेनशा ने भले ही पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए अपना दावा मजबूत किया हो लेकिन स्टीव वा चाहते हैं कि 23 फरवरी को पुणे में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में डेविड वार्नर के साथ शान मार्श आस्ट्रेलियाई पारी की शुरूआत करें। वा ने फेसबुक पर फैन चैट के दौरान कहा, मेरी नजर में मैट रेनशा ने आस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन मैं पहले टेस्ट में शान मार्श को खिलाने को लेकर उत्सुक हूं।

उन्होंने कहा, उसने  खुद को साबित किया है और चोटिल होने से पहले वह टीम का सलामी बल्लेबाज था। मुझे लगता है कि वह इस स्तर पर खेलने के लिए तैयार है, वह हालात से अच्छी तरह वाकिफ है, वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेला है। वा ने कहा, इससे आस्ट्रेलिया को अधिक अनुभव मिलेगा। मैं उसके और डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरूआत कराउंगा। नवंबर में वाका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में अंगुली के फ्रैक्चर से उबरने के बाद उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी की है। उप महाद्वीप में मार्श का रिकार्ड अच्छा है और उन्होंने यहां 78 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button