विजय माल्या की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया बैंकों को नोटिस
August 29, 2016
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज फरार शराब कारोबारी विजय माल्या की अवमानना नोटिस को वापस लेने की मांग वाली याचिका पर बैकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें कि ये अवनानना नोटिस एसबीआई की अगुवाई में कई बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। जिस पर आज माल्या की तरफ से जवाब दाखिल किया गया कि संपत्ति का ब्योरा समझौते के लिए दिया था, जबकि समझौता नहीं हो रहा है। लिहाजा कोई अवमानना का मामला नहीं बनता।
गौरतलब है कि एसबीआई की अगुवाई में बैंकों के समूह ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद माल्या को अपनी संपत्तियों का पूरा ब्योरा न देने को अवमानना करार देते हुए उनके सुप्रीम कोर्ट में माल्या के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की याचिका दी थी। बैंकों का पक्ष रख रहे एटॉर्नी जनरल ने कहा कि नियमों के मुताबिक अवमानना का नोटिस होने पर खुद कोर्ट में पेश होना होता है अगर कोर्ट पेशी की छूट ना दे। लेकिन माल्या को छूट नहीं थी और वो पेश नहीं हुए। अभी भी माल्या कोर्ट में पेश नहीं हो रहे है। लिहाजा अवमानना का मामला बनता है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुनवाई की अगली तारीख 27 सितंबर रखी है।