लखनऊ, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नोटबंदी के 22 दिन बीत जाने के बाद भी हालात अभी सुधरे नहीं है। बैंकों में लम्बी-लम्बी लाइनें अभी भी लग रही है। लोहे का डिब्बा एटीएम भी नोट उगलने में नाकाम है। शिवपाल सिंह यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि नोटबंदी का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि दो दिन बाद एटीएम से भी लोगों को बड़े नोट मिलने लगेंगे लेकिन 22 दिन बीतने के बाद अभी तक भी हालात भयावह बनी हुयी है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का यह फैसला सोच समझकर लिया होता तो देश के लोगों को आज इतने बुरे दिन देखने को नहीं मिलते। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नयी करेंसी की कमी पूरा होने में करीब 6 माह से एक वर्ष तक का समय लगेगा। इस दौरान किसानों, गरीबों, मजदूरों और सभी देशवासियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। आने वाले समय में जनता भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखायेगी।
शिवपाल सिंह यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह बताते हुए कहा कि उनके इस मनमाने फैसले से देश के गरीब, मजदूर और असंगठित क्षेत्र से जुडे़ कामगारों का जीवन नारकीय बना दिया है। उनके इस फैसले से पूरा देश परेशान है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश की जनता की फिक्र नहीं है। प्रधानमंत्री ने वास्तव में विदेशी बैंकों में जमा काला धन के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए और वाह-वाही लूटने के चक्कर में जल्दबाजी में नोटबंदी लागू कर दी। इसका दूरगामी परिणाम भयावह भी हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी को चुनावों में इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा।