नई दिल्ली, वैश्विक बाजारों की मजबूती से संकेत लेते हुए सटोरियों की लिवाली से यहां भी वायदा बाजार में सोना 0.58 प्रतिशत बढ़कर 27,383 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगले साल अप्रैल में डिलिवरी के लिए सोने का वायदा भाव 157 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत बढ़कर 27,383 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। इसमें 47 लॉट का कारोबार हुआ।
फरवरी डिलिवरी के लिए सोने का वायदा भाव 138 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत बढ़कर 27,438 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। इसमें 637 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में मजबूती जारी रहने से यहां भी वायदा बाजार में भाव ऊंचे बोले जा रहे हैं। इस बीच, सिंगापुर में आज सोना 0.67 प्रतिशत बढ़कर 1,149.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।