नई दिल्ली, बॉलीवुड महानयक अमिताभ बच्चन विदेशों में भारत की छवि बलात्कार होने वाले देश के रुप में बनने से बेहद दुखी हैं। अमिताभ ने कहा कि जब वह विदेश जाते है और वहां लोग भारत के बारे जब यह कहते है कि वह बलात्कारों की भूमि है तो इससे उन्हे बहुत दुख होता है। उन्होंने कहा, ऐसी स्थिति में मुझे काफी शर्मिंदगी महसूस होती है, मैं चाहता हूं कि इस स्थिति में सुधार हो। उन्होंने कहा, इस छवि को सुधारने के लिये हम भारतीयों को मिलकर काम करना चाहिए, ताकि देश को पहली दुनिया का राष्ट्र बनाया जा सके।
विकासशील देश हमें तीसरी दुनिया या फिर अविकसित देश समझते है जोकि सही नहीं है हममें वह संभावनायें है कि हम दुनिया के अव्वल राष्ट्र बन सके। अमिताभ अपनी हालिया रिलीज फिल्म पिंक में एक ऐसे वकील की भूमिका में है जो वकालत के जरिये महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ता हैं।