नई दिल्ली, विभिन्न देशों से मरीजों को हवाई मार्ग से देश लाए जाने के कई अनुरोध मिलने के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इन मांगों को पूरा करने में अक्षमता जाहिर की है।
सुषमा ने हवाई एम्बुलैंस के लिए 23 लाख रुपए चाहने वाले ट्विटर यूजर को टैग करते हुए ट्वीट किया, विदेशों में रह रहे कई भारतीय मुझसे हवाई एम्बुलैंस के लिए अनुरोध करते हैं। उन्होंने कहा, काश, मेरे पास विश्व के विभिन्न देशों में रह रहे भारतीय मरीजों को हवाई मार्ग से लाने के लिए पर्याप्त फंड होता। सुषमा से पिछले कुछ महीनों में जो अनुरोध किए गए हैं, उन्होंने उनमें से कुछ को रीट्वीट भी किया। सुषमा ने बैंकॉक के पास एक हवाई एम्बुलैंस के दुर्घटनाग्रस्त होने और इसके पायलट की मौत होने के बारे में सोमवार को ट्वीट किया था जिसके बाद एक ट्विटर यूजर ने उनकी आलोचना की थी। विदेश मंत्री ने इसकी पृष्ठभूमि में भी ये ट्वीट किए।