बेंगलुरु, बी एस येदियुरप्पा सरकार के कर्नाटक विधानसभा में सोमवार को बहुमत हासिल करने के बाद अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
कांग्रेस और जनता दल (एस) सरकार के पिछले सप्ताह पतन के बाद श्री येद्दियुरप्पा राज्य के मुख्यमंत्री बने थे । राज्यपाल वजू भाई वाला ने श्री येदियुरप्पा को 31 जुलाई तक सदन में बहुमत सिद्ध करने का निर्देश दिया था ।
श्री येदियुरप्पा ने आज सदन में ध्वनिमत से विश्वास मत हासिल कर लिया और इसके बाद अध्यक्ष श्री कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया । सदन में विश्वास मत की प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद श्री कुमार ने अपना इस्तीफा उपाध्यक्ष कृष्णा रेड्डी को सौंप दिया।