कांग्रेस पार्टी ने त्रिपुरा से 56 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. मेघालय के लिए कांग्रेस ने 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की.देखिए पूरी लिस्ट.
त्रिपुरा के लिए चुनावी प्रक्रिया 24 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई है. यहां नाम वापसी की अंतिम तारीख 31 जनवरी है. वहीं 1 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी.
त्रिपुरा में 18 फरवरी को चुनाव होना है. जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा. नॉर्थ ईस्ट की इन तीनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं. तीनों ही राज्यों में वोटों की गिनती 3 मार्च को होगी.