लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी ने जनपद गाजियाबाद की विधानसभा साहिबाबाद (55) से विधायक पं. अमरपाल शर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित कर दिया है। यह निष्कासन पत्र गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द भारती की ओर से किया गया है। वहीं विधायक ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे अपने खिलाफ साजिश बताया है।
पार्टी की ओर कहा गया है कि विधायक अमरपाल शर्मा साहिबाबाद क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों से बराबर तालमेल नहीं रखते थे। इसके अलावा क्षेत्र में बराबर समय नहीं देने से पार्टी और क्षेत्र में उनके प्रति भारी गुस्सा और नाराजगी है। वहीं पार्टी की जनसभा, कैडर कैम्प मीटिंग और अन्य मीटिंग में भी केवल कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है, जबकि अमरपाल शर्मा का इसमें कोई योगदान नहीं होता है। वह अपने निजी काम से दिल्ली में ही व्यस्त रहते हैं। इसलिए उनका निष्कासन किया जा रहा है। उधर विधायक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैं बसपा में हूं और आगे भी रहूंगा। कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं।